Azamgarh news :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात व्यवस्था सुदृढ़, प्रमुख चौराहों पर विशेष सतर्कता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात व्यवस्था सुदृढ़, प्रमुख चौराहों पर विशेष सतर्कता


आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज दिनांक 31.12.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू, सुरक्षित एवं नियंत्रित बनाए रखने हेतु यातायात निरीक्षक (टी0आई0) एवं अन्य यातायात पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में भ्रमण कर प्रभावी कार्यवाही करने तथा आमजन को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के लिए तैनात किया गया है।
नववर्ष के दृष्टिगत जनपद के महत्वपूर्ण चौराहों— नरौली, दास फर्नीचर चौराहा, बागेश्वर/बावली चौराहा सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर यातायात पुलिस द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है। साथ ही होटल, ढाबों एवं सार्वजनिक स्थलों के सामने ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से वाहन चालकों की जांच करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि नशे की अवस्था में वाहन चलाने जैसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
यातायात पुलिस द्वारा लगातार पैट्रोलिंग कर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना अथवा अव्यवस्था को रोका जा सके और जनपद में यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।



