आजमगढ़ पुलिस ने साइबर फ्रॉड में पीड़िता को दिलाई राहत
Azamgarh police provided relief to the victim of cyber fraud.

आजमगढ़। डॉ. अनिल कुमार, पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस ने साइबर अपराध के मामले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।थाना गम्भीरपुर की साइबर टीम ने 09 जुलाई 2025 को हुई एक साइबर फ्रॉड की शिकायत में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता सुमित्रा पत्नी मंजयनाथ यादव, ग्राम कमरावा को राहत दिलाई। सुमित्रा के खाते से इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कुल 40,100 रुपये की धोखाधड़ी हुई थी। पुलिस की सक्रियता और साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराने के बाद अदालत के आदेशानुसार 10,000 रुपये पीड़िता के खाते में वापस कराए गए।थाना गम्भीरपुर की साइबर टीम में उ0नि0 विपिन कुमार द्विवेदी, क.आ. कुलदीप गुप्ता और म0का0 सुषमा सरोज शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि अन्य शेष राशि के मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इंटरनेट बैंकिंग और ऑनलाइन लेन-देन में सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध घटना की तुरंत सूचना दें।



