Deoria news, पुष्प दत्त नाथ मंदिर में खुशी और उल्लास के साथ मनाया गया नूतन वर्ष
Deoria today news
पुष्पदंत नाथ मंदिर में खुशी व उल्लास के साथ मनाया नूतनवर्ष।
देवरिया।
खुखुंदू। नूतन वर्ष को लेकर ठंड के बावजूद युवाओं में काफी उल्लास देखने को मिला।खुखुदू स्थित जैन धर्म के नौवें तीर्थंकर भगवान पुष्पदंत नाथ के मंदिर में लोगों ने प्रणाम कर दिन गुजारा। शाम तक लोगों की काफी भीड़ देखने को मिला। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तैद रही।
जैन धर्म के नौवें तीर्थंकर भगवान पुष्पदंत नाथ का स्थान लोगों के लिए आस्था व श्रद्धा का केंद्र है।कुशीनगर के बुद्ध परिनिर्वाण स्थलों की तरह यहां भी नव वर्ष पर मेले जैसे दृश्य था। दूर-दूर से परिवार के साथ लोग आ रहे हैं,माथा टेकने के साथ ही पूरा दिन मंदिर में गुजार रहे है। इसके साथ ही युवक युवतियां भी काफी संख्या में आ रहे है। मेले जैसे दृश्य दिख रहा है। लोगों की भीड़ के चलते यहां हर प्रकार की दुकानें भी सज रही हैं। इसके साथ ही पुलिस विभाग के महिला व पुरुष कांस्टेबल और थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा भी सुरक्षा में लगे रहे। जिससे शांति व्यवस्था कायम रह सके। वहीं मंदिर के मैनेजर बसंत जैन ने कहा कि पिछले कई वर्षों से यहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है। पूरे दिन मंदिर खुला रह रहा है और हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। मेला जैसे दिनभर दृश्य रहा।



