Deoria news, नगर में अवैध रूप से चलाए जा रहे क्लीनिक की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
Deoria today news
नगर में अवैध रूप से चलाए जा रहे क्लीनिक की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ।
देवरिया।
नगर के रुद्रपुर स्टैंड स्थित एक अवध रूप से किलीनिक चलाई जा रही है जिसकी एक व्यक्ति ने आइजीआरएस के माध्यम से शिकायत किया है शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की स्थलीय निरीक्षण कर चंचालक को 10 दिनों के अंदर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने की बात कही।
महेन के चिकित्सका प्रभारी अधीक्षक सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया की जयनगर के रहने वाले मुकेश कुमार में आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई था कि एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से क्लीनिक चलाई जा रही है जिसकी जांच की गई जांच के समय क्लीनिक बंद था संचालक को नोटिस देकर यह बताया गया है 10 दिनों के अंदर अपना दस्तावेज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें नहीं तो आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।



