Azamgarh News: घर में घुसकर नकदी व मोबाइल चोरी, अज्ञात के खिलाफ तहरीर घर में घुसकर नकदी व मोबाइल चोरी, अज्ञात के खिलाफ तहरीर

विवेक तिवारी बरदह (आजमगढ़)
आजमगढ़ जनपद के थाना क्षेत्र बरदह के ग्राम चौकी में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नकदी व कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने मामले की तहरीर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चौकी निवासी धीरेन्द्र नाथ राय पुत्र स्वर्गीय शिवशंकर राय अपने परिवार के साथ 31 दिसंबर की रात लगभग 1:20 बजे सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात चोर छत व सीढ़ी के सहारे घर में घुस आए और कमरे में रखा मोबाइल फोन, नगद रुपये सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए।
चोरों द्वारा एक मोबाइल फोन, लगभग 22 हजार रुपये नकद, तीन एटीएम कार्ड, एक ब्लूटूथ स्पीकर तथा दुकान की चाबी चोरी कर ली गई। सुबह करीब 5 बजे घटना की जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। पीड़ित के अनुसार चोरी हुआ मोबाइल वीवो कंपनी का 5G एंड्रॉयड सेट है, जिसका IMEI नंबर भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है।
पीड़ित ने थाना बरदह में लिखित तहरीर देकर मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों की तलाश कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



