Azamgarh News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बिलरियागंज में सघन वाहन चेकिंग, मचा हड़कंप
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत पटवध कौतुक स्थित पुलिस बूथ पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शुक्रवार की शाम को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान एसआई इसरार अहमद व एसआई योगेंद्र पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा संचालित किया गया।
चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहनों पर हेलमेट, बिना नंबर प्लेट चल रहे वाहनों तथा चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का विशेष रूप से निरीक्षण किया गया। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को न सिर्फ रोका गया बल्कि उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए चालान की कार्रवाई भी की गई।अचानक हुई सघन चेकिंग से क्षेत्र में वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कई चालक पुलिस को देखकर अपने वाहन मोड़कर वैकल्पिक रास्तों से निकलते नजर आए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। ऐसे चेकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।



