Azamgarh news :जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे जीरो पॉवर्टी अभियान की समीक्षा बैठक में आयुष्मान कार्ड सत्यापन से वंचित परिवारों का सत्यापन पूर्ण करवाकर एक सप्ताह में पूर्णता रिपोर्ट पोर्टल पर फीड कराना करें सुनिश्चित

जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे जीरो पॉवर्टी अभियान की समीक्षा बैठक में आयुष्मान कार्ड सत्यापन से वंचित परिवारों का सत्यापन पूर्ण करवाकर एक सप्ताह में पूर्णता रिपोर्ट पोर्टल पर फीड कराना करें सुनिश्चित

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार मे जीरो पॉवर्टी अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि आयुष्मान कार्ड सत्यापन से वंचित 24409 परिवारों का सत्यापन पूर्ण करवाकर एक सप्ताह में पूर्णता रिपोर्ट पोर्टल पर फीड कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सहायक श्रमायुक्त को सत्यापन से वंचित 8556 परिवारों का सत्यापन पूर्ण करवाकर 15 जनवरी 2026 तक लाभार्थियों को श्रम कार्ड उपलब्ध करवाने तथा इसका विवरण पोर्टल पर फीड करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि उज्ज्वला योजना अंतर्गत सत्यापन से वंचित 33076 परिवारों का सत्यापन पूर्ण करवाने तथा दो दिवस में सभी डीस्ट्रीब्यूटर्स को प्रशिक्षण प्रदान कर एक सप्ताह में पूर्णता रिर्पोट पोर्टल पर फीड कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सत्यापन से वंचित 6673 परिवारों का सत्यापन पूर्ण करवाने तथा दो दिवरा में सत्यापन पूर्णता की रिर्पोट पोर्टल पर फीड करने हेतु निर्देशित किया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने प्रथम चरण के लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाकर पोर्टल पर फीड करने के निर्देश दिया तथा द्वितीय चरण के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कर पात्रों को लाभान्वित कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि सत्यापन उपरान्त तत्काल लाभार्थियों की सूचना पोर्टल पर भी अपडेट करना सुनिश्ति करें।
जिलाधिकारी महोदय क़ो अवगत कराया गया कि जनपद में जीरो पॉवर्टी अभियान को सफल बनाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा समन्वित प्रयास किया जा रहा है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एनआर वर्मा, उपायुक्त स्वतः रोजगार श्री राम उदरेज यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित जीरो पॉवर्टी अभियान के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button