Deoria news, अतिक्रमण पर सख्ती, देवरिया ओवर ब्रिज के नीचे स्थित मजार के उर्स पर लगी पाबंदी
Deoria today news
अतिक्रमण पर सख्ती: देवरिया में ओवरब्रिज के नीचे स्थित मजार के उर्स पर लगी पाबंदी।
देवरिया
देवरिया जनपद में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। इसी क्रम में सदर कोतवाली क्षेत्र के ओवरब्रिज के नीचे बनी एक मजार पर आयोजित होने वाले सालाना उर्स पर इस वर्ष रोक लगा दी गई है।प्रशासन के इस फैसले से जिले में चर्चा का माहौल है। देवरिया सदर के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने इस मजार को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि यह मजार सरकारी भूमि पर बनी है और नियमों के विरुद्ध वहां धार्मिक आयोजन किया जाता है। विधायक की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच कराई। जांच में सामने आया कि जिस भूमि पर मजार स्थित है, वह सरकारी बंजर भूमि के रूप में दर्ज है।जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने शासन को अवगत कराया, जिसके बाद प्रमुख सचिव के निर्देश पर कड़ा कदम उठाया गया। प्रशासन की ओर से मजार समिति को नोटिस जारी कर इस वर्ष उर्स के आयोजन पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है।प्रशासन का कहना है कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह कदम कानून व्यवस्था और सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। वहीं, प्रशासन के इस फैसले को अतिक्रमण के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।



