Mau news:घोसी तहसीलबारएसोसिएशन के चुनाव में पहले दिन एक नामांकन। नामांकन प्रक्रिया एक दिन बढ़ी
Mau today news
घोसी। मऊ। घोसी तहसील बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों के चुनाव हेतु दो जनवरी से शुरू हो गई। पहले दिन चार नामांकन पत्र बिके। महामंत्री पद हेतु अधिवक्ता रणवीर सिंह ने चुनाव अधिकारी लालजी के समक्ष जमा किया। दो दिन सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन प्रक्रिया एक दिन बढ़ा दिया गया।
तहसील बार एसोसिएशन घोसी के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया चुनाव अधिकारी लालजीत एवं शेख नदीमअख्तर की देख रेख में दो जनवरी को प्रारम्भ हुई। प्रथम दिन अध्यक्ष एवं महामंत्री के चार नामांकन फार्म खरीदे गए। महामंत्री पद पर अधिवक्ता रणवीर सिंह ने चुनाव अधिकारी लालजीत एवं शेख नदीम अख्तर के समक्ष दाखिल किया।
चुनाव अधिकारी लालजीत ने बताया कि चार फार्म बिक्री हुए साथ ही महामंत्री पद हेतु रणवीर सिंह ने नामांकन दाखिल किया। बताया कि दिनांक 3 एवं 4 जनवरी को अवकाश घोषित होने के चलते नामांकन प्रक्रिया अब 6 जनवरी 26 तक होगी।



