Mau news:आबकारीटीम ने निर्धारित समय से पूर्व अधिक रेट पर शराब बेचते चार को गिरफ्तार किया
Mau today news
घोसी। मऊ। आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने शिकायत के आधार पर क्षेत्र के तीन दुकानों पर निर्धारित समय से पूर्व दुकान के आस पास अधिक रेट पर शराब बेचते पाए जाने पर तीन शराब विक्रेता के साथ एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा के निर्देश पर क्षेत्र कईसरकारी मदिरा की दुकानों पर निर्धारित समय से पूर्व तथा अधिक रेट पर शराब बेचने की शिकायत पर आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी मोहम्मद असलम, आबकारी निरीक्षक मो अदनान खान घोसी एवं,विमलेश यादव आबकारी निरीक्षक सदर मऊ व मो अदनान खान मय स्टाफ के साथ क्षेत्र के नदवासराय, हसनपुर एवं खुरहट स्थित सरकारी शराब की दुकानों पर अचानक चेकिंग किया। पाया कि नदवायसराय स्थित देशी मदिरा की दुकान पर विक्रेता अनिरुद्ध यादव निवासी अहारीपुर मधुबन निर्धारित समय से पूर्व दुकान के अगल बगल अधिक रेट से शराब बेचते पकड़े गए। देशी मदिरा की दुकान पर भी निर्धारित समय से पूर्व पहुंच कर अधिक रेट पर वीरेन्द्र निवासी उम्मरपुर घोसी पर को शराब बेचते पाए जाने पर गिरफ्तार किया। इसी क्रम में खुरहट में स्थित सरकारी शराब की दुकान पर विक्रेता सामजीत यादव को इसी तरह पाए जाने पर गिरफ्तार किया। एक अन्य कार्यवाही में अलीनगर सरायलखनसी को अवैध रूप से शराब बेचते पाए जाने पर गिरफ्तार किया। इस तरह से टीम द्वारा तीन विक्रेताओं के साथ एक अन्य व्यक्ति को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। इस कार्यवाही से क्षेत्र के सरकारी मदिरा की दुकानदरों में हड़कम की स्थिति बनी है। इस सम्बन्ध में आबकारी निरीक्षक मो अदनान खान ने बताया कि जो भी अनुज्ञापी या सेल्समैन अवैध रूप से समय पूर्व दुकान के पास अधिक रेट पर शराब बेचते पाए जाने पर गिरफ्तारी के साथ दुकान के विरुद्ध भी कार्यवाही होगी।



