Deoria news, ए डी एम ने किया बरहज के घाटो का निरीक्षण
ए डीएम ने किया बरहज के घाटों का निरीक्षण
देवरिया।
आज दिन में मकर संक्रांति के पर्व को , ध्यान में रखते हुए सरयू नदी में स्नान करने आए श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर साफ सफाई, मोबाइल शौचालय के साथ सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम करने का निर्देश दिया।
अपर जिलाधिकारी प्रेम नारायण सिंह ने थाना घाट, गौरा घाट, मोहन सेतु घाट का निरीक्षण कर मकर संक्रांति के दिन श्रद्धालुओं के स्नान के लिए सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नगर पालिका से घाटों पर स्नान के लिए मोबाइल शौचालय, चेंजिंग रूम, अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में श्रद्धालुओं को ठंड के चलते किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए उसके बाद उन्होंने नगर पालिका में बने रैन बसेरा का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर तहसीलदार अरुण कुमार, थाना अध्यक्ष दिनेश मौर्य, राजस्व निरीक्षक राम जी, लेखपाल प्रमोद के साथ अन्य राजस्व कर्मी एवं पुलिस बल मौजूद रहे।



