Deoria news, राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन वाराणसी बनाम सिवान के बीच वाराणसी 02 से विजयी
राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के दुसरे दिन वाराणसी बनाम सिवान के बिच।
वाराणसी 02 से बिजयी।
देवरिया।
स्थानीय श्री कृष्ण इंटरमीडिएट कॉलेज आश्रम बरहज के प्रांगण में राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजीत जयवाल ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किक लगाकर, फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया विशिष्ट अतिथि के रूप में , डॉ अजय मिश्रा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट वाराणसी बनाम बनाम सिवान के बीच खेला गया फुटबॉल टूर्नामेंट के रेफ्री के रूप में मकसूद आलम ने अपनी भूमिका निभाई खेल के शुरुआती दौर में बड़हलगंज में हाफ टाइम , से पहले दोनों टिम बराबरी पर कडे मुकाबले में रही हाफ टाइम के बाद बीएमडब्ल्यू बनारस में सिवान के खिलाफ दो गोल दाग कर, बढत बना ली, जो खेल के अंत तक ,बना रहा, और बीएमडब्ल्यू बनारस की टीम दो गोल से विजई हुई ।
खेल प्रेमियों की भीड़ ग्राउंड के चारों तरफ खेल के अंत तक जमी रही।
इस अवसर पर प्रदीप जायसवाल, मुरारी अग्रवाल, दिलीप मद्धेशिया महेश यादव, रमेश सिंह मोहन मद्धेशिया अशोक मद्धेशिया, सहित टूर्नामेंट कमेटी के लोग उपस्थित रहे।



