Deoria news, पेट्रोल पंप मैनेजर की बस में हार्ट अटैक से हुई मौत
पेट्रोल पंप मैनेजर की बस में हार्ट अटैक से हुई मौत
देवरिया।
लार :- देवरिया में कार्यरत एक पेट्रोल पंप मैनेजर छोटेलाल पासवान (50) की शनिवार सुबह बस से घर लौटते समय , हार्ट अटैक से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना सलेमपुर-लार मार्ग पर थाना गेट के समीप हुई।
छोटेलाल पासवान लार थाना क्षेत्र के घारी वार्ड टोला सोनराबारी के निवासी थे। वह देवरिया में एक पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। शनिवार सुबह ड्यूटी से छुट्टी के बाद वह रोडवेज बस से अपने घर लौट रहे थे।बस कंडक्टर के अनुसार, सलेमपुर-लार मार्ग पर रावतपार गेट के समीप छोटेलाल पासवान को उनका बचा हुआ किराया वापस किया गया था, तब उनकी हालत सामान्य थी।
अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बस से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी कस्बा लार कमलेश यादव ने बताया कि परिजनों के आग्रह पर पंचनामा भरकर शव उनके सुपुर्द कर दिया गया है।
छोटेलाल पासवान की मौत की खबर गांव पहुंचने पर उनके घर में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी विमला देवी, बेटे शिवम, आशीष, दीपेश और बेटी शिवानी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।



