Azamgarh news :शादी का झांसा देकर अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद
शादी का झांसा देकर अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना मुबारकपुर पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर भगाने के प्रकरण में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27.12.2025 को थाना मुबारकपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 546/25 धारा 137(2)/87 बीएनएस में नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने का अभियोग दर्ज किया गया था। प्रकरण की विवेचना के क्रम में प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी करते हुए दिनांक 02.01.2026 को आजमगढ़ बस स्टेशन के पीछे सुनसान रोड से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम संदीप उर्फ अजय राजभर पुत्र विजई राजभर, निवासी ग्राम उन्दुरा, थाना मधुबन, जनपद मऊ (उम्र 25 वर्ष) बताया। अभियुक्त को नियमानुसार हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।



