Azamgarh News: जीयनपुर के भरौली गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील स्थित जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव में शुक्रवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार की सुबह उसका शव घर के अंदर साड़ी के सहारे पंखे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल आजमगढ़ भेज दिया।मृतका की पहचान अंजलि चौहान के रूप में हुई है। इस मामले में मृतका के पिता गोधन चौहान निवासी ग्राम भीरा थाना घोसी जनपद मऊ ने जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
गोधन चौहान ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री अंजलि चौहान की शादी 27 जनवरी 2022 को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार अखिलेश चौहान पुत्र राम अवतार चौहान निवासी भरौली थाना जीयनपुर के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति अखिलेश, सास सुमित्रा, ससुर राम अवतार, जेठ राजेश व जेठानी बिंदु सहित अन्य लोग दहेज को लेकर अंजलि को प्रताड़ित करते थे और मारपीट भी करते थे। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी।
आरोप है कि दो जनवरी की रात उपरोक्त लोगों ने मिलकर अंजलि की हत्या कर दी। आसपास के लोगों से सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचे तो उनकी पुत्री का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। मृतका के दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें आरुषि (3 वर्ष) और आयुष (2 वर्ष) शामिल हैं।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। घटनास्थल की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।



