Azamgarh news:साधन सहकारी समिति का भवन जर्जर

The building of the Sadhan Cooperative Society is dilapidated

सत्येन्द्र सिंह लालगंज आजमगढ़
लालगंज (आजमगढ ) विकास खण्ड लालगंज के साधन सहकारी समिति करियागोपालपुर का भवन जर्जर होकर गिरने के कगार पर पहुंच गया है। बारिस के समय में भवन के छत से पानी टपकता है। जिसके कारण समिति के सचिव को दूसरे गाँव के भवन में खाद रखकर वितरण करना पड़ता है। विकास खण्ड लालगंज क्षेत्र के साधन सहकारी समिति करियागोपालपुर का भवन काफी पुराना है। जो जर्जर हो चुका है जिसकी छते टुट रही है प्लास्टर टूट कर गिर रहा है छत की इटे दिखाई दे रही है। समिति का भवन काफी जर्जर हो गया है। जो कभी भी गिर सकता है। समिति का भवन खाद बीज रखने योग्य नहीं है । जिसके कारण सचिव गौरव कुमार करिया गोपालपुर समिति की खाद को तीन किलोमीटर दूर मरहती गाँव में भवन भाड़े पर लेकर खाद का वितरण करते है। जिससे करियागोपालपुर के किसानो को वहा से खाद बीज लेने में काफी समस्या होती है। ग्रामीणो द्वारा कई बार समिति के भवन को नये सिरे से बनाने की मांग की गयी बनाना तो दूर भवन की मरम्मत तक नही हो पाई। गाँव के सुनिल सिंह अरविन्द मौर्य ,शैलेश सिंह ,वृजेश सिंह ,योगेन्द्र, सन्तोष सिंह, कृपाशंकर सिह, काले सिंह, विरबल मौर्य,रुदल मौर्य सहित आदी किसानो ने बताया कि समिति का भवन काफी पुराना व जर्जर हो गया है। जिसके कारण हमें खाद लेने के लिए तीन किलोमीटर दूर जाकर दूसरे गाव जाना पड़ता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button