Mau news:घोसीकोतवालीपुलिस द्वारा सुल्तानपुर में चौपाल लगाकर समस्याओं को सुनने,सड़कसुरक्षा को लेकरलोगों को जागरूक किया गया
Mau today news

घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में चौपाल लगाकर कर महिलाओं, पुरुषों की समस्याओं को सुने के साथ उनका स्थानीय स्तर पर समाधान का प्रयास किया गया। साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर 15लोगों ने अपनी समस्याओं को दर्ज कराया। तीन का मौके पर समाधान किया गया।
एसपी इलामारनजी एवं सीओ के निर्देश पर कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह अपने टीम के साथ सुल्तानपुर गांव पहुंच गांव के पुरुष, महिलाओं से चौपाल में संवाद कर खास कर महिलाओं की समस्याओं को सुनने के साथ उनकी शिकायतों को रजिस्टर में नोट किया। कुछ मामलों में सम्बन्धित व्यक्ति, पति आदि को बुला कर संवाद कर समस्याओं का मौके पर समाधान कराया। साथ ही गंभीर समस्याओं के होने पर पुलिस या प्रशासन से सम्बन्धित हेल्पलाइन से भी अवगत कराया।
उसके बाद सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करते हुए कहा की आप जब अपने परिजनों के साथ दो पहिया वाहन से बाहर निकले तो उनको हेलमेट लगाने को कहे। घर के सदस्यों को शराब पी कर वाहन चलाने से मना करे।मोटर साइकिल पर बैठते समय अपनी साड़ी को ठीक ढंग से कर बैठे। देख ले कि कही साड़ी या दुपट्टा लटक नहीं रहा। घर के युवकों से सख्त निर्देश दे कि वे बिना हेलमेट के गाड़ी न चलाए। स्टंट बाजी न करे। सड़क पार करते समय देख ले की कोई वाहन तो तेज गति से आ रहा है। सड़क खाली होने पर ही पार करे। अपनी सुरक्षा ही सबकी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर एसआई श्रप्रकाश सिंह, यशोदा, ऋचा सोनी, आरक्षी बबली, प्रीति पांडेय आदि रहे।



