Azamgarh news :साइबर फ्रॉड का पैसा पुलिस ने कराया वापस
साइबर फ्रॉड का पैसा पुलिस ने कराया वापस

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
मो0 युसुफ खान पुत्र मो0 गुलजार खान, निवासी चकिया हुसैनाबाद, पोस्ट बड़ागांव, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 06.12.2025 को फरिहा जनसेवा केंद्र से एटीएम के माध्यम से ₹25,000/- की धनराशि निकाली गई थी। इसके अगले दिन दिनांक 07.12.2025 को आवेदक के खाते से ₹25,000/- की अतिरिक्त धनराशि अनधिकृत रूप से कट गई।
उक्त संबंध में आवेदक द्वारा दिनांक 08.12.2025 को NCRP पोर्टल पर शिकायत संख्या 231122XXXXXXXXX दर्ज कराई गई। शिकायत प्राप्त होने पर थाना निजामाबाद की साइबर टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए तकनीकी जांच एवं नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई, जिसके परिणामस्वरूप ₹25,000/- की धनराशि आवेदक के खाते में सफलतापूर्वक वापस कराई गई।
जनसामान्य को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए अपील की जाती है कि किसी भी अज्ञात कॉल, लिंक अथवा ओटीपी को साझा न करें। किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।



