Azamgarh news :साइबर ठगी के शिकार की धनराशि पुलिस ने कराई वापस
साइबर ठगी के शिकार की धनराशि पुलिस ने कराई वापस

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
उमेश कुमार भारती पुत्र जनक कुमार, निवासी पल्हनी, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़, जो पेशे से स्वास्थ्य विभाग में कर्मी हैं, द्वारा अपने एक मित्र को ₹25,000/- की धनराशि पेटीएम के माध्यम से प्रेषित की गई थी, किंतु त्रुटिवश उक्त धनराशि किसी अन्य व्यक्ति के खाते में स्थानांतरित हो गई।
इस संबंध में आवेदक द्वारा साइबर शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर थाना सिधारी की साइबर टीम द्वारा साइबर सेल आजमगढ़ से तकनीकी सहयोग प्राप्त करते हुए त्वरित व प्रभावी कार्रवाई की गई। नियमानुसार आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत आवेदक श्री उमेश कुमार भारती की ₹25,000/- की धनराशि पीड़ित के खाते में सफलतापूर्वक वापस कराई गई।
आवेदक को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि किसी भी फर्जी कॉलर के साथ अपनी निजी जानकारी अथवा ओटीपी साझा न करें। यदि किसी प्रकार की साइबर ठगी होती है तो उसकी तत्काल सूचना साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, वेबसाइट www.cybercrime.gov.in अथवा अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन स्थित साइबर हेल्प डेस्क पर दें।



