Azamgarh news :वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की कार और तमंचा कारतुस के साथ अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार
वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की कार और तमंचा कारतुस के साथ अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 जाफर खान मय हमराहगण के ग्राम जमसर क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में मामूर थे।
इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दोहरीघाट की ओर से बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर कार से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आ रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गडेरुआ जाने वाले मार्ग पर दिनांक 03.01.2026 को समय करीब 23.52 बजे एक बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर कार को घेराबंदी कर रोका गया।
वाहन में बैठे व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कृष्णा गोंड पुत्र जयप्रकाश गोड, निवासी युसुफपुर, थाना मधुबन, जनपद मऊ बताया। जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त के पैंट के कमर के फेंटे से एक अदद तमंचा .315 बोर एवं एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। मौके पर ही अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर कार को सीज किया गया।
बरामदगी के आधार पर थाना जीयनपुर पर मु0अ0सं0 10/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



