Azamgarh News: ब्रेकिंग न्यूज़ : गंभीरपुर बाजार में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
गंभीरपुर (आजमगढ़)
रविवार की रात करीब 8:15 बजे गंभीरपुर बाजार में एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। ठेकमा से आजमगढ़ की ओर जा रहे बाइक सवारों को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार दोनों युवकों की गर्दन धड़ से अलग हो गई, और उनके गर्दन के हिस्से लगभग 50 मीटर दूर जा गिरे।
घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज गंभीरपुर संदीप दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय आजमगढ़ भेज दिया। रोड पर बाधित आवागमन सुचारू रूप से चलने लगा। मृतकों में एक की पहचान पूर्व प्रधान गुड्डू, निवासी सिंघड़ा, थाना गंभीरपुर के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि वह बउवापार क्षेत्र का रहने वाला हो सकता है।
हादसे के बाद पुलिस ने ट्रेलर चालक को वाहन समेत अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।



