Mau news:एसडीएम अशोककुमार सिंह की अध्यक्षता में 36मामले आए जिनमें 3 मामलों का मौके पर निस्तारण
Mau today news
घोसी। घोसी तहसील सभागार में एसडीएम अशोककुमारसिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस पर कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 3 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग से 18, पुलिस विभाग से 8, ब्लॉक से 7, नगर पंचायत से 1 तथा अन्य विभागों से 2 मामले शामिल रहे।
एसडीएम अशोककुमारसिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए, ताकि आम जनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। सम्पूर्ण समाधान दिवस में लोग दूर दराज से न्याय की उम्मीद लेकर आते हैं।
इस दौरान नायब तहसीलदार अमरनाथ यादव, कानूनगो मतीन खान ,पारस नाथ, लेखपाल अरविंद पाण्डेय, सौरभ राय, विवेक सिंह, अमित सिंह, शेषनाथ चौहान, अजय ,आशीष वर्मा सहित अन्य लेखपाल, तहसीलकर्मी एवं फरियादी मौजूद रहे।



