Azamgarh news:हिंदू सम्मेलन का हुआ आयोजन

Hindu conference organized

सत्येन्द्र सिंह लालगंज आजमगढ़

लालगंज/आजमगढ़:राधा कृष्ण मंदिर, कन्या पाठशाला गली, लालगंज में हिंदू सम्मेलन का हुआ आयोजन। हिन्दू सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक दीनानाथ जी थे। हिन्दू सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य वक्ता दीनानाथ जी ने भारत मांता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर के किया। दीनानाथ जी ने कहा कि देश केलिए अनेक लोगों ने अपना बलिदान दिया है। हमें गुरु गोविंद सिंह के बलिदान को भूलना नहीं चाहिए।कहो गर्व से हम हिंदू हैं, हिन्दुस्तान हमारा है। हिन्दू होना गौरव की बात है।नर सेवा नारायण सेवा।दीन दुखियों की सेवा ही, ईश्वर की सच्ची सेवा है। हमारे धार्मिक स्थल सुन्दर और प्रेरणा के स्रोत बने।जब जब धर्म की हानि होती है, कोई न कोई महापुरुष धरती का कष्ट हरने अवतरित होता है।प्रातः काल उठि के रघुनाथा, मातु पिता गुरु नावहिं माथा। स्वस्थ रहना है तो, प्रातः काल उठें। प्रकृति से नाता जड़ें।हमारा वातावरण शुद्ध हो। भारतीय संस्कृति के अनुरूप अपने पुत्रों का नामकरण करें। शुद्ध और सात्विक भोजन करें। विवेकानंद जी हमारे प्रेरणा स्रोत हैं। हम उनकी जयंती को उत्साह पूर्वक मनाएं। नैतिकता और संस्कार हमारी पूंजी है। पूर्व जिला प्रचारक सुग्रीव जी ने कहा कि असंगठित होने के कारण ही हम बहुत लंबे समय तक गुलाम रहे।पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह तिलखरा ने कहा कि सामाजिक समरसता ही समाज को संगठित रखने की कुंजी है। इस अवसर पर चंदन मिश्र, ओम प्रकाश सिंह, सुग्रीव जी, शिवसागर बरनवाल, संजय जायसवाल,अरविंद धोबी,सुशील पांडे सह नगर कार्यवाह,अखिल जी नगर प्रचारक,दीपक जी विद्यार्थी परिषद, नंदन जायसवाल, प्रभात सिंह, साधु सोनकर जितेंद्र रोमी सत्यम जयसवाल, परमात्मा गुप्त आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम में महिलाएं भी अच्छी संख्या में उपस्थित थीं।भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूर्व चेयरमैन उषा जायसवाल कार्यक्रम में मातृशक्ति के रूप में मंच पर उपस्थिति रही। अध्यक्षता अनिल राज गुप्त ने तथा संचालन कार्यक्रम के संयोजक संजय जायसवाल ने किया।चंदन मिश्र कार्यक्रम के संरक्षक थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button