Azamgarh news :सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर छोटे-मोटे विवादों को गैंग बनाकर बाइकर गैंग के रूप में गुंडागर्दी व उत्पात मचाने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर छोटे-मोटे विवादों को गैंग बनाकर बाइकर गैंग के रूप में गुंडागर्दी व उत्पात मचाने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जहानागंज थाना अंतर्गत करपिया निवासी सोनू राजभर पुत्र जितेंद्र राजभर ने थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि क्रिकेट मैच में हार-जीत की बात को लेकर दोनों टीमों में झगड़ा हो गया था इसी प्रकरण में रिशु चौहान पुत्र भूपेंद्र चौहान निवासी सैदपुर थाना मोहम्मदाबाद मऊ ने समझौते की बात कह कर मुहम्मदाबाद बुलाया वादी अपने मित्र राहुल यादव, उपेंद्र यादव, बंटी चौहान के साथ क्रिकेट खेलकर पकवाइनार (केरमा) पहुंचा तथा रिशु चौहान अपने मित्रों विशाल चौहान पुत्र रामानंद चौहान निवासी सैदपुर थाना मोहम्मदाबाद मऊ व आठ-दस लड़कों के मारपीट किये तथा असलहे से हवा में फायरिंग भद्दी भद्दी गलियां व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 11/26 धारा 109(1), 3(5), 115(2), 352, 351(3) बी0एन0एस0 बनाम 1. रिशु पुत्र भूपेन्द्र, 2.विशाल पुत्र रामानन्द व 08 से 10 मोटर साइकिल सवार व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया ।
मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तों 1.अंकित यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव सा0 पड़ेरुआ (सरैया) थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ, 2.राज उर्फ राजा पुत्र हरेन्द्र सा0 केरमा थाना मुबारकपुर जनपद आजगमढ़, 3.भैरव पुत्र अपरबल चौहान सा0 सैदपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ, 4.आकाश चौहान पुत्र परमालिक चौहान सा0 भातकोल थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ हा0मु0 ग्राम सैदपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ, 5.राहुल चौहान पुत्र बसंत चौहान सा0 दरियाबाद थाना घोषी जनपद मऊ हा0मु0 ग्राम सैदपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ, 6.अभिषेक चौहान पुत्र रामानन्द चौहान सा0 सैदपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ का नाम प्रकाश मे आया।
आज दिनांक 07.01.2026 को उ0नि0 नीरज कुमार शुक्ल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों 1- आकाश चौहान पुत्र परमालिक चौहान सा0 भातकोल थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ हा0मु0 ग्राम सैदपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ उम्र 20 वर्ष 2-राहुल चौहान पुत्र बसंत चौहान सा0 दरियाबाद थाना घोषी जनपद मऊ हा0मु0 ग्राम सैदपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ उम्र 23 वर्ष 3- अभिषेक चौहान पुत्र रामानन्द चौहान सा0 सैदपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ उम्र 22 वर्ष को हरैया अण्डरपास से समय करीब 01:05 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।



