Azamgarh news :पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य करने वाले 7 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य करने वाले 7 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा आज दिनांक 07.01.2026 को पुलिस कार्यालय आजमगढ़ में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक एवं उत्कृष्ट ढंग से निर्वहन करने वाले 07 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी सम्मानित पुलिसकर्मियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके कार्यों की सराहना की गई तथा अन्य पुलिसकर्मियों को भी उनसे प्रेरणा लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मी
निरीक्षक अशोक तिवारी, थाना जीयनपुर, आजमगढ़
दिनांक 15.12.2025 से 21.12.2025 तक (कुल 07 दिवस) विवेचना निस्तारण से सम्बन्धित निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष गम्भीर प्रयास एवं विशेष रुचि लेते हुए शत-प्रतिशत विवेचनाओं का सफल निस्तारण किया गया।
उ0नि0 अक्षय सिंह, थाना मेंहनगर, आजमगढ़
दिनांक 15.12.2025 से 21.12.2025 तक (कुल 07 दिवस) विवेचना निस्तारण हेतु दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष विशेष लगन एवं तत्परता से कार्य करते हुए सभी लंबित विवेचनाओं का शत-प्रतिशत निस्तारण किया गया।
उ0नि0 जावेद सिद्दीकी, थाना सिधारी, आजमगढ़
दिनांक 15.12.2025 से 21.12.2025 तक (कुल 07 दिवस) विवेचना निस्तारण के सम्बन्ध में गम्भीर प्रयास एवं विशेष रुचि लेते हुए निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति की गई।
उ0नि0 कमालुद्दीन, थाना फूलपुर, आजमगढ़
दिनांक 15.12.2025 से 21.12.2025 तक (कुल 07 दिवस) विवेचना निस्तारण से सम्बन्धित कार्य में उल्लेखनीय दक्षता का परिचय देते हुए शत-प्रतिशत विवेचनाओं का निस्तारण किया गया।
उ0नि0 संजय यादव, थाना देवगांव, आजमगढ़
दिनांक 15.12.2025 से 21.12.2025 तक (कुल 07 दिवस) विवेचना निस्तारण हेतु प्रदत्त लक्ष्य के सापेक्ष विशेष रुचि लेकर सभी विवेचनाओं का शत-प्रतिशत निस्तारण किया गया।
मुख्य आरक्षी योगेन्द्र कुमार मौर्य, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़
दिनांक 08.12.2025 को थाना गम्भीरपुर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान वाहनों के निस्तारण के सम्बन्ध में पूछे जाने पर मुख्य आरक्षी द्वारा अवगत कराया गया कि विगत माह में 20 वाहनों का नियमानुसार मा0 न्यायालय की अनुमति प्राप्त कर गठित समिति के माध्यम से नीलामी द्वारा विधिसम्मत निस्तारण कराया गया।
महिला आरक्षी सुषमा सरोज, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़
दिनांक 08.12.2025 को थाना गम्भीरपुर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान ऑनलाईन धोखाधड़ी से सम्बन्धित अपराधों में त्वरित कार्यवाही एवं अपराधियों की शीघ्र ट्रैकिंग के सम्बन्ध में पूछे गये प्रश्नों का तथ्यपरक, संतोषजनक एवं स्पष्ट उत्तर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने सभी सम्मानित पुलिसकर्मियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु इसी प्रकार कर्तव्यनिष्ठा एवं पूर्ण मनोयोग से कार्य करते रहने का आह्वान किया।



