Deoria news, नगर पालिका अध्यक्ष ने पंप हाउस पाइपलाइन विस्तार एवं टोटी का किया निरीक्षण
नगर पालिका अध्यक्ष ने पंप हाउस, पाइपलाइन विस्तार एवं टोटी का किया निरीक्षण।
देवरिया। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की नगर अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल ने नगर के बालू छापर क्षेत्र में चल रहे, पाइपलाइन विस्तार कार्य पंप हाउस एवं टूटी का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पाइपलाइन विस्तार की प्रगति उपयोग में लाई जा रईस सामग्री की गुणवत्ता तथा कार्य की तकनीकी की स्थिति का अवलोकन किया पंप हाउस में स्थापित यंत्रों की पंप हाउस में स्थापित यंत्रों की साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की गई साथ ही टोटी के माध्यम से हो रही पेयजल आपूर्ति की स्थिति का परीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि सभी कार्यशासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण किए जाएं जिससे क्षेत्र वासियों को स्वच्छ एवं निवड पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के कर्मचारी गण एवं बालू छापर क्षेत्र के आम जन नागरिक उपस्थित रहे।


