Azamgarh news:विराट क्रिकेट टूर्नामेंट में जेएमके क्लब अजमतगढ़ बना विजेता

सगड़ी/आजमगढ़ :सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ कस्बा में विराट क्रिकेट टूर्नामेंट में जेएमके क्लब अजमतगढ़ बना विजेता रोमांचक मुकाबले में मोहम्मदाबाद को हराकर अजमतगढ़ बना विजेता नगर पंचायत अध्यक्ष ने विजेता उपविजेता को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित।जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अजमतगढ़ खंड विकास के समीप खेल के मैदान में विराट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम सेमीफाइनल बनकट क्लब और जमके क्लब अजमतगढ़ के बीच खेला गया जिसमें अजमतगढ़ क्लब ने बनाकर क्लॉक को हराकर फाइनल में प्रवेश किया वहीं दूसरा सेमीफाइनल मोहम्मद क्लब व शाहडीह क्लब में खेला गया जिसमें मोहम्मदाबाद क्लब ने शाहडीह को हराकर फाइनल में प्रवेश किया क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला जेएमके क्लब अजमतगढ़ और मोहम्मदाबाद क्लब के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबले में अजमतगढ़ क्लब ने मोहम्मदाबाद को हराकर विजेता बना जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय साहनी ने विजेता टीम के कप्तान शुभम साहनी और टीम को ट्रॉफी मेडल व नगद पांच हजार रुपए पुरस्कार देकर सम्मानित किया वहीं उपविजेता मोहम्मदाबाद क्लब को ट्रॉफी मेडल व तीन हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया इस दौरान मुख्य रूप आयोजक रामू नागेंद्र जितेंद्र आशीष मिथुन उमेश सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद है।



