Azamgarh News: आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय आजमगढ़ शहर के बीचो-बीच मोबाइल शोरूम में बड़ी चोरी, 25 से अधिक स्मार्टफोन पार आजमगढ़ शहर में सर्द रातों के बीच चोरों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण इलाकों के बाद अब शहर के मध्य इलाके में भी चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मातबरगंज स्थित एक मोबाइल शोरूम में रात के समय छत के रास्ते अंदर घुसे चोरों ने करीब 25 नए ब्रांडेड स्मार्टफोन समेत कई टैबलेट चोरी कर लिए। गुरुवार की सुबह दुकान खुलने पर चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। शोरूम मालिक मनोज कुमार ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया। एलवल पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही चोरों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि घटनास्थल एलवल पुलिस चौकी और शहर कोतवाली से बेहद नजदीक है। साथ ही यह इलाका घनी आबादी वाला है और शोरूम हाल ही में खोला गया था। इसके बावजूद हुई इस बड़ी चोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ शहर में सर्द रातों के बीच चोरों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण इलाकों के बाद अब शहर के मध्य इलाके में भी चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मातबरगंज स्थित एक मोबाइल शोरूम में रात के समय छत के रास्ते अंदर घुसे चोरों ने करीब 25 नए ब्रांडेड स्मार्टफोन समेत कई टैबलेट चोरी कर लिए।
गुरुवार की सुबह दुकान खुलने पर चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। शोरूम मालिक मनोज कुमार ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया। एलवल पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही चोरों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि घटनास्थल एलवल पुलिस चौकी और शहर कोतवाली से बेहद नजदीक है। साथ ही यह इलाका घनी आबादी वाला है और शोरूम हाल ही में खोला गया था। इसके बावजूद हुई इस बड़ी चोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।



