Mau news:घोसी के उसरीखुर्दगांव निवासी एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर अम्बेडकरपार्क, सम्मे माता की भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग किया
Mau today news
घोसी। मऊ। घोसी तहसील क्षेत्र के उसरी खुर्दगांव के दो दर्जन से अधिक महिला, पुरुष तहसील पहुंच कर गांव स्थित अम्बेडकरपार्क, सम्मेमाता आदि भूमि पर हुए अतिक्रमण को अवैध कब्जा करने वालों से मुक्त कराने की मांग किया। उपस्थित गांववासियों ने अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध जम कर नारेबाजी किया।
एसडीएम अशोककुमारसिंह को सौंपे गए ज्ञापन में योगेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, अरूण कुमार आदि के नेतृत्व में आए ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव स्थित गाटा संख्या 749 के 0.43 हेक्टेयर में सम्मेमाता मंदिर, अम्बेडकर पार्क के साथ नवीन परती भूमि हैं। इसके अलावा गाटा संख्या742 जो की हारिज आबादी, खलिहान आदि है। आरोप लगाया कि जिस पर गांव के ही एक दबंग परिवार के लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। लोगों ने बताया कि अवैध कब्जा करने वालों के पास पर्याप्त भूमि है। उपरोक्त लोग बाबासाहब डा अम्बेडकर की स्थापित प्रतिमा की छतरी नहीं बनने दे रहे हैं। लोगों ने मांग किया कि उक्त भूमि को उक्त भूमि को दबंगों से मुक्त कराने की महती कृपा करे। इस अवसर पर योगेंद्रकुमार, राजू, ओमप्रकाश, अरूण कुमार, चंद्रभूषण, मुन्नूप्रसाद, संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।



