Azamgarh news:गरीबों की मदद करने के बाद ही मिलता है दिल को चैन अब्दुल फैज भावी चेयर मैन
Azamgarh news:The heart finds peace only after helping the poor. Abdul Faiz, future Chairman

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:स्थानीय नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अब्दुल फैज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें गरीबों की मदद करने के बाद ही चैन मिलता है इसलिए हम हर हाल में गरीबों की मदद करने के लिए हर समय तैयार रहते हैं इसी कड़ी में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी 11 जनवरी को इस कड़ी ठंड में असहाय और बेसहारा गरीबों को कंबल वितरण किया जाएगा साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर उन्हें आर्थिक मदद भी की जाएगी जैसे गरीब बच्चियों की शादी में मदद गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए मदद बेरोजगार लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए हर शंभू प्रयास किया जाएगा इसके अलावा शिक्षा बेरोजगारी और चिकित्सा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा उन्होंने कहा कि यदि कोई गरीब बच्चा पैसे के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पा रहा है तो उसकी हर संभव यथा स्थिति मदद की जाएगी इसी तरह से समाज में गरीब लोगों की समय-समय पर हर संभव मदद की जाएगी।उन्होंने कहाकि हमारे इस कार्य मे जावेद बाबू और फैशल भाई का काफी योगदान रहता है ।



