Azamgarh news :ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चोरी की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली व मोटरसाइकिल बरामद
ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चोरी की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली व मोटरसाइकिल बरामद

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना रानी की सराय अंतर्गत खलीलाबाद निवासी राममिलन यादव पुत्र स्व0 भानराम यादव द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 06/07.01.2026 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर ली गई है। उक्त सूचना के आधार पर थाना रानी की सराय पर मु0अ0सं0 04/2026, धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त 1.सुजीत कुमार पुत्र भूलन राम, निवासी मोलनापुर माफी, थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़ 2.जितेन्द्र मौर्या पुत्र बसावन मौर्या, निवासी मोलनापुर माफी, थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़ 3.राहुल पुत्र सूर्यनाथ, निवासी मोलनापुर माफी, थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष रानी की सराय के नेतृत्व में दिनांक 08.01.2026 को उपनिरीक्षक हैदर अली मंसूरी एवं उपनिरीक्षक सूरज तिवारी मय हमराही कर्मचारीगण क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्त राहुल पुत्र सूर्यनाथ, निवासी मोलनापुर माफी, थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़ को अम्बेडकर पार्क ऊँचीगोदाम तिराहा से समय करीब 08:45 बजे गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त राहुल उपरोक्त ने बताया कि उसने अपने साथी अभियुक्त सुजीत कुमार व जितेन्द्र मौर्या के साथ मिलकर पहले निजामाबाद नगर पालिका के पास खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने का प्रयास किया था, किन्तु अधिक प्रकाश व लोगों की आवाजाही के कारण इरादा छोड़ दिया। इसके पश्चात कस्बा रानी की सराय की ओर लौटते समय थाना रानी की सराय से कुछ दूरी पर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने ट्रैक्टर में टोचन कर चोरी कर लिया। पुलिस चेकिंग के भय से चोरी की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली को बाबा बड़ैला ताल के पास सुनसान स्थान पर छिपा दिया गया था।



