Deoria news, सड़क निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों पर हमला
Deoria today
सड़क निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों पर हमला
देवरिया
मईल। स्थानीय मईल थानांतर्गत करजहा गांव के पास एन एच ए आई निर्माण स्थल पर मजदूरों पर हमले की बात सामने आई है। हमले में मजदूर कृष्ण प्रसाद और सोनू राजभर को गंभीर चोटें आई हैं।
ठेकेदार नितेश द्विवेदी ने बताया कि चैनेज 677 800 करजहाँ गाँव के समीप ROW पिलर मार्किंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान धर्मेंद्र यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी ग्राम करजहा और तीन अन्य व्यक्ति के साथ कार्यस्थल पर आए। उन्होंने कर्मचारियों को गाली-गलौज की, लाठी-डंडों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। ठेकेदार के अनुसार, हमलावरों ने जानबूझकर निर्माण कार्य में बाधा डाली, जिससे परियोजना प्रभावित हो रही है।
ठेकेदार नितेश द्विवेदी ने थाना मईल में रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया कि एक नामज़द एवं तीन अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।


