Azamgarh news:प्रेम विवाह के तीन महीने बाद पत्नी की इलाज के दौरान मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Azamgarh news:Three months after a love marriage, the wife died during treatment; relatives alleged murder.

आजमगढ़: तियरी मनीराम गांव में पत्नी की संदिग्ध मृत्यु, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 

आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के तियरी मनीराम गांव निवासी प्रतीक्षा यादव (24 वर्ष), पत्नी त्रिलोकी यादव, का निधन बृहस्पतिवार सुबह लगभग 10:00 बजे एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। मृत्यु की जानकारी मिलने के बाद प्रतीक्षा के परिवार ने त्रिलोकी यादव और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है।सूचना मिलने पर गंभीरपुर पुलिस और नायब तहसीलदार लालगंज मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।जानकारी के अनुसार, त्रिलोकी और प्रतीक्षा ने लगभग तीन महीने पहले प्रेम संबंध के बाद शादी की थी और तब से प्रतीक्षा त्रिलोकी के साथ रह रही थी। वह पिछले 20 दिनों से बीमार थी और शहर के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था।गंभीरपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button