Mau news: मऊस्टेशन पर घूम रहे 12 संदिग्धों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
Mau today news
मऊ। घोसी ।आरपीएफ टीम ने गुरुवार को मऊ जंक्शन स्टेशन पर अनावश्यक घूम रहे 12 संदिग्धों को गिरफ्तार कर प्रभावी कार्यवाही किया।
आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन परिसर में हिरासत में लिए गए संदिग्ध अनावश्यक रूप से घूम रहे थे। पूछे जाने पर सही जवाब भी नहीं दे पा रहे थे कि उनका स्टेशन पर आने का उद्देश्य क्या है।किस काम से आए है। इसके पश्चात इन सभी संदिग्धों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में तौफीक उमर, महमूद आलम, राजेश कुमार , अयूब आजमी,सुशील कुमार गुप्ता, मुहम्मद जमाल, दीपक चौहान, दिलीप कुमार, विनोद मद्धेशिया, जितेंद्र,
सुभाष मौर्य, जुल्फेकार अली, आदि शामिल हैं। कहा कि स्टेशन परिसर व स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के सुरक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने यात्रियों से आह्वान किया कि उन्हें छोड़ने के लिए आने वाले व्यक्ति प्लेटफार्म पर तभी रुकें जब उनके पास प्लेटफार्म टिकट हो। कहा कि स्टेशन प्लेटफार्म पर आने वालों के पास प्लेटफार्म टिकट व स्टेशन पर आने का ठोस कारण। नहीं होगा तो उनके उपर कार्रवाई की जाएगी। कार्यवाही में एसआई ओमप्रकाश, रामप्यारे वर्मा, डीके वर्मा आदि शामिल रहे।



