Azamgarh news:कुटुंब प्रबोधन एवं संरक्षण आज के समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है- सह प्रांत प्रचारक सुरजीत जी
Family enlightenment and protection is an important need of today's time - Co-Provincial Pracharak Surjeet ji

सत्येन्द्र सिंह लालगंज आजमगढ़
लालगंज/आजमगढ़:रामलीला मैदान हनुमानगढ़ी लालगंज में बस्ती का हिंदू सम्मेलन सुरजीत जी सह प्रान्त प्रचारक गोरक्षप्रांत द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सह प्रांत प्रचारक ने कहा कि सभी हिन्दू बराबर हैं कोई ऊंच या नीचा नहीं समाज में समरसता ही हमारी पहचान होनी चाहिए एवं कुटुंब प्रबोधन,संरक्षण एवं संवर्धन ही आज के समय की आवश्यकता है। कार्यक्रम में सहिमल कुटी देवगांव के महंत डॉ स्वामी आत्मानंद जी ने हिंदू समाज के अंदर आचरण संवर्धन एवं संस्कार पर बल दिया। कार्यक्रम में डा. अम्बरीष सिंह,अरुण सिंह,गौरव रघुवंशी,सुशील यादव,संजय उपाध्याय,पवन सिंह,सह नगरकार्यवाह प्रद्युम्न सोनकर, अखिल जी,अंशदार यादव,जितेंद्र सोनकर रोमी, सहादुर सोनकर, कपीश सोनकर, सुयश जी,अमित पांडेय, ममता विश्वकर्मा,विनोद कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डा. सत्यप्रिय सिंह ने किया।



