Azamgarh news:छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना: 14 जनवरी तक करें आवेदन
Azamgarh news:Scholarship and Fee Reimbursement Scheme: Apply by January 14

आजमगढ़ 09 जनवरी– जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चेतन सिंह ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2025-26 दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति (डिग्री व अन्य कक्षायें) योजनान्तर्गत शासन द्वारा निर्गत समयसारिणी के अनुसार छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 14 जनवरी 2026 तथा छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन पत्रों का फाईनल प्रिन्ट निकालने की अन्तिम तिथि 17 जनवरी 2026 एवं छात्रवृत्ति आवेदन पत्र वांछित सभी संलग्नकों सहित संस्था पर जमा करने की अन्तिम तिथि 21 जनवरी 2026 निर्धारित है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में वंचित जिन छात्र-छात्राओं द्वारा वर्ष 2025-26 में आवेदन भरा गया है, ऐसे छात्रों को पाठ्यक्रम वर्ष हेतु नवीनीकरण किये जाने की व्यवस्था राज्य एन0आई0सी0 लखनऊ द्वारा की जा चुकी है, ऐसे छात्र-छात्रायें वित्तीय वर्ष 2025-26 के पाठ्यक्रम वर्ष हेतु छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों का नवीनीकरण निर्धारित समयसीमा दिनांक 14 जनवरी 2026 तक कर सकते है।उक्त सम्बन्ध में जनपद के समस्त दशमोत्तर कक्षाओं (डिग्री व अन्य कक्षायें) की शिक्षण संस्थाओं तथा छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिन पात्र छात्रों द्वारा अभी तक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र नहीं भरा जा सका है, वह उपरोक्तानुसार अन्तिम तिथि 14 जनवरी 2026 तक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरते हुए, अपनी संस्था पर जमा करना सुनिश्चित करें।




