Deoria news, नगर में समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने को लेकर हुई बैठक
Deoria today news
नगर में समुचित प्रकाश, व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने को लेकर हुई बैठक।
देवरिया।
नगर पालिका परिषद गौरा बरहज, के कार्यालय परिसर में अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार गौतम, उपखंड अधिकारी आलोक यादव, एवं अवर अभियंता विद्युत के साथ नगर में समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के संबंध में बैठक की गई बैठक के दौरान गौरा क्षेत्र में 25 केवी क्षमता के ट्रांसफार्मर की स्थापना 7 विद्युत पोल तथा एलटी लाइन स्थापना एवं ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि के संबंध में चर्चा की गई बैठक में संबंधित अधिकारियों द्वारा विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुधार बनाए जाने क्षेत्र में निर्वाध एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने तथा भविष्य में किसी प्रकार की विद्युत समस्या के समाधान हेतु तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की गई साथ ही कार्यों की गुणवत्ता समयबद्धता एवं मानकों के अनुरूप निष्पादन की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए गए नगर पालिका परिषद गौरा बरहज द्वारा विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विद्युत विभाग को सुपरविजन चार्ज का भुगतान किया जाएगा।


