Azamgarh News: एस आई आर को लेकर नए बीएलओ को उप जिला अधिकारी ने किया प्रशिक्षित।,डाटा मैपिंग के दौरान कोई मतदाता ना हो वंचित: उप जिलाधिकारी।

सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ खंड विकास के नए बीएलओ को उप जिलाधिकारी ने एस आई आर को लेकर प्रशिक्षित किया वहीं सभी बी एल ओ को डाटा मैपिंग के दौरान कोई भी योग्य मतदाता अपने अधिकार से ना हो वंचित के लिए निर्देशित किया तो जल्द से जल्द डाटा मैपिंग के कार्य को पूर्ण करने के लिए कहा।जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सगड़ी विधानसभा के अजमतगढ़ खंड विकास क्षेत्र के सभी बीएलओ को सगड़ी तहसील सभागार में उप जिला अधिकारी सगड़ी श्याम प्रताप सिंह ने संभाजन के दौरान मतदान केदो में वृद्धि हुई जिस पर नए बीएलओ की तैनाती की गई है नए बीएलओ को एस आई आर को लेकर प्रशिक्षित किया गया वहीं सुपरवाइजर और सभी बीएलओ को प्रशिक्षण के दौरान अनंतिम सूची प्रकाशन के बाद चल रहे डाटा मैपिंग के कार्य को तेजी से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया वहीं उप जिला अधिकारी ने कहा भी कोई भी क्षेत्र का निवासी योग्य मतदाता मतदाता सूची से वंचित न हो इसके लिए विशेष रूप से ध्यान देने के लिए निर्देशित किया उपजिला अधिकारी सगड़ी श्याम प्रताप सिंह ने डाटा मैपिंग के कार्य को तेजी से पूर्ण करने के लिए सभी बीएलओ को निर्देशित किया विदित हो सगड़ी विधानसभा में संभाजन के दौरान 371 मतदान केंद्र से बढ़कर 423 मतदान केंद्र हो गए हैं जिनमें बढे मतदान केदो पर नवीन बी एल ओ की तैनाती के साथ प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है जिससे कि एस आई आर के कार्य में तेजी लाई जा सके इस दौरान निर्वाचन आरके नरेंद्र कुमार यादव बीआरसी रविंद्र रामनयन संतोष लाल जी श्रीवास्तव सहित सभी बीएलओ मौजूद रहे।



