Azamgarh news :साइबर ठगी के शिकार पीड़ित की धनराशि पुलिस ने कराई वापस

साइबर ठगी के शिकार पीड़ित की धनराशि पुलिस ने कराई वापस

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
सौरभ सिंह पुत्र उमेश सिंह, निवासी हीरापट्टी, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़, जो एक्सपेक्ट इम्फोटेक लिमिटेड नामक कंपनी का संचालन करते हैं, को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर उनकी कंपनी में उपयोग होने वाले वाई-फाई, राउटर आदि संचार उपकरण सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने का झांसा दिया गया। उक्त व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी करते हुए ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से आवेदक से लगभग ₹2,00,000/- अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए गए।
फ्राड की जानकारी होते ही आवेदक द्वारा तत्काल साइबर शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके क्रम में थाना कोतवाली की साइबर हेल्प डेस्क पर प्राप्त ऑनलाइन शिकायत संख्या 23112250205155 पर त्वरित संज्ञान लिया गया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा साइबर सेल के तकनीकी सहयोग से तत्परता दिखाते हुए नियमानुसार कार्यवाही की गई, जिसके परिणामस्वरूप पीड़ित के खाते में फ्राड की गई धनराशि में से ₹1,90,935/- की राशि सफलतापूर्वक वापस कराई गई।
धनराशि वापस मिलने पर आवेदक द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली श्री यादवेन्द्र पाण्डेय, साइबर टीम कोतवाली एवं आजमगढ़ पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
आमजन से अपील की जाती है कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार का साइबर फ्राड होता है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें अथवा वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
किसी भी अज्ञात कॉल, लिंक अथवा मैसेज के झांसे में न आएं और अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक विवरण, ओटीपी आदि किसी के साथ साझा न करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button