Azamgarh news :जुआ खेलते 05 लोग ₹12,000 नगद व ताश के पत्ते के साथ गिरफ्तार
जुआ खेलते 05 लोग ₹12,000 नगद व ताश के पत्ते के साथ गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सरायमीर पुलिस को जुआ अधिनियम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 08.01.2026 को निरीक्षक अपराध थाना सरायमीर श्री पंकज कुमार शुक्ल, मय हमराह पुलिस टीम, क्षेत्र में रात्रि गश्त, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग एवं अपराध रोकथाम के उद्देश्य से शेरवां नहर पुलिया के पास मौजूद थे। इसी दौरान एक मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि सुसहट्टी मोहल्ले में एक निर्माणाधीन मकान के अंदर कुछ व्यक्ति हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना पर विश्वास कर दिनांक- 09.01.2026 को पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर छिपकर निगरानी की गई। अभियुक्तों द्वारा पैसों की बाजी लगाकर जुआ खेलने की पुष्टि होने पर एक बारगी दबिश देकर 05 व्यक्तियों को मौके से समय 22.10 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।
अभियुक्तगण रात्रि के समय सुनसान स्थान पर निर्माणाधीन मकान का चयन करते थे
आपस में ताश के पत्तों के माध्यम से हार-जीत की बाजी लगाते थे
पुलिस की निगरानी से बचने के लिए मोबाइल की फ्लैश लाइट का प्रयोग करते थे
प्रत्येक बाजी पर नगद धनराशि का लेन-देन किया जाता था



