Azamgarh News: मृदुभाषी आरआई प्रतीक मिश्रा के स्थानांतरण से आजमगढ़ परिवहन विभाग में छाया सन्नाटा

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में
प्रयागराज जनपद से स्थानांतरित होकर 19 जून 2025 को आजमगढ़ में आरआई के रिक्त पद पर कार्यभार संभालने वाले प्रतीक मिश्रा जो की मूल रूप से अयोध्या जनपद के निवासी हैं का कार्यकाल भले ही अल्प रहा, लेकिन उन्होंने अपने व्यवहार और-मार्च कार्यशैली से सभी के दिलों में विशेष स्थान बना लिया। लगभग छह माह की सेवा के बाद शासन द्वारा 5 जनवरी 2026 को उन्हें प्रमोशन देते हुए एआरटीओ प्रवर्तन के पद पर नियुक्त कर फतेहपुर जनपदं स्थानांतरित कर दिया गया।
प्रतीक मिश्रा अपने पूरे कार्यकाल में मृदुभाषी, सरल और सहयोगी स्वभाव के लिए जाने गए। विभागीय कार्यों के निष्पादन में जहां वे नियमों के प्रति सख्त थे, वहीं आमजन और वाहन मालिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर मानवीय दृष्टिकोण के साथ समाधान भी करते थे। यही कारण रहा कि उनके स्थानांतरण की खबर मिलते ही परिवहन कार्यालय में गमगीन माहौल देखने को मिला।
विभाग के कर्मचारियों से लेकर वाहन मालिकों तक, सभी उनके जाने से काफी मायूस नजर आए। कर्मचारियों का कहना है कि अल्प समय में ही उन्होंने टीमवर्क, अनुशासन और सकारात्मक वातावरण को बढ़ावा दिया, जिससे कार्यालय की कार्यसंस्कृति में सुधार आया। वहीं वाहन मालिकों और आम नागरिकों ने भी उन्हें एक जनहितैषी अधिकारी के रूप में याद किया।
प्रतीक मिश्रा के स्थानांतरण के बाद फिलहाल आजमगढ़ में आरआई का पद रिक्त हो गया है। ऐसे में परिवहन विभाग के कार्यों पर अतिरिक्त दबाव पड़ना स्वाभाविक है। अब सभी की निगाहें शासन स्तर पर टिकी हैं कि कब तक नए अधिकारी की तैनाती होती है और यह रिक्त पद भरा जाता है।
कुल मिलाकर, प्रतीक मिश्रा का आजमगढ़ से जाना न सिर्फ एक अधिकारी का स्थानांतरण है, बल्कि एक ऐसे व्यक्तित्व की विदाई है जिसने अपने व्यवहार और कार्यशैली से लोगों के दिलों में जगह बनाई। आजमगढ़ की यादें और यहां के लोगों की शुभकामनाएं निश्चित ही उनके नए दायित्व में भी ऊर्जा का स्रोत बनेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button