आजमगढ़ में ठंड से बचाव को लेकर डीएम रविंद्र कुमार की सख्त निगरानी,गरीबों और असहायों के लिए ढाल बने डीएम रविंद्र कुमार,अलाव-कंबल व्यवस्था तेज
Azamgarh news:ठंड में कोई न रहे बेबस: डीएम रविंद्र कुमार ने खुद संभाली मोर्चा
आजमगढ़, 09 जनवरी:कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद में मानवीय संवेदनशीलता और प्रशासनिक तत्परता का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। गुरुवार की देर रात स्वयं मौके पर पहुंचकर उन्होंने आजमगढ़ रेलवे स्टेशन, बड़ादेव मंदिर और पुरानी कोतवाली के आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ठंड से प्रभावित गरीब, असहाय, निराश्रित एवं बेसहारा लोगों से संवाद किया और अलाव ताप रहे जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इतना ही नहीं, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर रात बिताने को मजबूर लोगों को सरकारी वाहन से सुरक्षित रूप से रैन बसेरों तक पहुंचाने की भी व्यवस्था कराई गई।गौरतलब है कि ठंड का मौसम शुरू होने के बाद से ही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार लगातार जनपद में कंबल वितरण अभियान को गति दे रहे हैं। उनके निर्देश पर जिले भर में जगह-जगह अलाव की समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि राहगीरों और जरूरतमंदों को ठंड से कोई परेशानी न हो।प्रशासन की इस सक्रियता और जिलाधिकारी की व्यक्तिगत निगरानी से न केवल जरूरतमंदों को राहत मिली है, बल्कि यह भी स्पष्ट हुआ है कि जनपद प्रशासन आमजन की सुरक्षा और कल्याण को लेकर पूरी तरह सजग और संवेदनशील है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की यह पहल जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाती है।
एडिटर आफताब आलम



