Mau news:एसडीएम अशोककुमारसिंह ने बीएलओ की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश

Mau today news

घोसी।मऊ। घोसी तहसील सभागार में एसडीएम अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं फोटो अपडेटेशन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सुपरवाइजर के साथ 512 बीएलओ उपस्थित रहे।
एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अब ऐप के माध्यम से फोटो अपडेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सभी बीएलओ अपने-अपने मोबाइल फोन से मतदाताओं की फोटो अपडेट करेंगे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बीएलओ ऐप पर 100 प्रतिशत फोटो वेरीफिकेशन सुनिश्चित किया जाए तथा केवल सही और स्पष्ट फोटो ही ऐप के माध्यम से अपलोड की जाए।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि प्रथम चरण में उन मतदाताओं, जिनकी मैपिंग किसी कारणवश नहीं हो पाई है, उन्हें सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एइआरओ) द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा। संबंधित नोटिस को बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा मतदाता तक पहुंचाया जाएगा।
नोटिस प्राप्त होने के बाद मतदाता द्वारा उपलब्ध कराए गए वैध दस्तावेज को बीएलओ ऐप के माध्यम से अपलोड किया जाएगा। इन मामलों की सुनवाई नियत तिथि पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा की जाएगी।
एसडीएम ने सभी बीएलओ से निर्वाचन कार्य को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध एवं त्रुटिरहित तरीके से पूरा करने का आह्वान किया, ताकि मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध और अद्यतन की जा सके।
बैठक में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डॉ धर्मेन्द्र पांडेय,सियाराम ,शैलेन्द्रप्रकाश,अभिषेक वर्मा, ओमप्रकाशयादवआदि के साथ शिवराम चौहान,रमाकांत यादव ,मनीष कुमार,योगेंद्र यादव, जय प्रकाश भारती ,रफी अहमद, मारिंद्र मौर्य ,रामानंद ,चंदन यादव,अरुण चौहान आदि सुपरवाइजर,बीएलओ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button