Azamgarh News: सभी जातियों को एक सूत्र में पिरोने के जगह जगह आयोजित हो रहा हिंदू सम्मेलन: कामेश्वर जिला संघचालक ।

सगड़ी।
इंद्रेश राणा सगड़ी

सगड़ी तहसील क्षेत्र के लाटघाट बाजार में संघ शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में लाटघाट में आयोजित हुआ हिंदू सम्मेलन सम्मेलन में जिला संघचालक कामेश्वर जी ने कहा कि सभी जातियों को एक सूत्र में पिरोने के लिए जगह जगह आयोजित किया जा रहा हिंदू सम्मेलन।जानकारी के अनुसार शनिवार को दिन में संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर हिन्दू सम्मेलन का आयोजन अजमतगढ़ ब्लाक क्षेत्र के लाटघाट बाजार में सम्पन्न हुआ। जिसमें भारत माता के चित्र पर मुख्य अतिथि जिला संघ चालक कामेश्वर जी व अजमतगढ़ प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा ने दीप प्रज्वलंकर व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान कामेश्वर जी जिला संघचालक आजमगढ़ ने कहा कि किसी जाति का सम्मेलन नहीं हो रहा। सभी जातियां एक सूत्र में पिरोकर हिन्दू रहे भारत हर मायने में सक्षम है उदाहरण कोरोना काल में वैक्सीन भारत में बना वैक्सीन सबको सहजता से मिला जनहित में पंच प्रण का कार्य लेकर हम निकले हैं।जो सबके हित में है न कि किसी जाति हित में आज संघ विश्व का सबसे बड़ा संगठन हैं। हमारे सारे त्यौहार बैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित है। दीपावली, होली, दशहरा आदि सभी त्योहार का अध्ययन किया जाय तो पता चल जायेगा हम सद्भावना, समानता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण पर लगातार जन जागरण का कार्य कर रहे। हमारे हर रिश्ते अलग अलग दर्शाता है। अन्त में एक ही शब्द में कइ रिस्ते हो जाते हैं हमारा सनातन धर्म सभी को साथ लिखकर चलने में सक्षम शताब्दी वर्ष समारोह की उपलक्ष में आयोजित हिंदू सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य सभी जातियों को एक सूत्र में पिरोकर एक होकर राष्ट निर्माण में कार्य करना है इस अवसर पर मनीष मिश्रा, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव, रणविजय सिंह,तेज पाण्डेय, पुनित पाण्डेय, विशाल ओझा,रतन पटवा,राजेश प्रिन्स,गोलू, दिवाकर सिंह, संदेश आदि सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button