Azamgarh News: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दुकान में रखे लाखों के समान हुए जलकर खाक

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
जनपद आजमगढ़ में देवगांव थाना क्षेत्र के ग्राम टीकरगाढ़, 100 शैय्या अस्पताल के पास कपड़े की दुकान में रात्रि 2 बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग से लाखों के कपड़े, मशीनें, और काउंटर में रखें रुपए भी जलकर राख हो गए। लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड के द्वारा बड़ी मस्क़त से आग पर काबू पाया गया। आपको बता दे की आजमगढ़ में लालगंज तहसील के ग्राम टीकरगाढ़ निवासी नंदलाल पुत्र लौटू राम की दुकान 100 शैया हॉस्पिटल के ठीक सामने उनके कपड़े की दुकान थी। नंदलाल रात 9:30 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। तभी रात्रि 2 बजे उनकी दुकान के सामने के पड़ोसियों ने सूचना दी कि आपकी दुकान में आग लग गई है तब वह तुरंत मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड को सूचना दी फायर ब्रिगेड ने आकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था। दुकान के मालिक नंदलाल ने बताया कि उसमें साड़ियां, कपड़े और सिलाई मशीन, इनवर्टर बैटरी और काउंटर में रखें 10000 हजार रुपए मिलाकर लाखों का नुकसान हमारा हो गया है। नंदलाल ने बताया कि हमने सभी संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी है।



