Azamgarh news:उपजिलाधिकारी लालगंज ने नई मतदाता सूची के पुनरिक्षण के लिए की बैठक
Azamgarh news:Sub-Divisional Magistrate Lalganj held a meeting for the revision of the new voter list.

सत्येन्द्र सिंह लालगंज आजमगढ़
लालगंज/आजमगढ:उपजिलाधिकारी लालगंज राजकुमार बैठा ने नयी मतदाता सूची 2026 के पूनरिक्षण के लिए बीएलओ के साथ की बैठक। विकास खण्ड लालगज के करिया गोपालपुर में उपजिलाधिकारी लालगंज राजकुमार बैठा ने ग्रामीणो व बीएलओ के साथ बैठक कर ग्रामीणो को बताया कि किसी भी मतदाता का नाम अगर नई मतदाता सूची में छुट गया है वह फार्म संख्या 6 भरकर अपना नाम जुड़वा सकता है । जिसको अपना नाम कटवाना है या कही स्फिट कराना है वह फार्म संख्या सात भरकर नाम कटवा सकता है या स्फ्टि करा सकता है। संसोधन करने के लिए फार्म सख्या आठ भर सकते है। इस अवसर पर लेखपाल कूलभूषण त्रिपाठी, वीएलओ सुनीता यादव, अनिता यादव,अर्चना मौर्या, मिथलेश सिह,शैलेश सिंह, सुनिल सिह,ज्ञान मित्र सिंह, सन्तोष सिंह,अमर सिंह, पप्पू सिंह,रामाश्रेय पाठक, सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।



