Azamgarh news:मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर डीएम रविन्द्र कुमार गंभीर,स्वयं पहुंचे मतदेय स्थल
DM Ravindra Kumar Gambhir reached the polling station himself regarding the revision of voter list.

आज़मगढ़।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत विधानसभा आज़मगढ़ के मतदेय स्थल वेस्ली इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथ संख्या 184, 185, 186, 187, 188, 189, 190 और 191 का जायज़ा लिया।निरीक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारी (BLO) द्वारा बूथ लेवल एजेंट (BLA) की उपस्थिति में आलेख्य मतदाता सूची को आम जनमानस के लिए पढ़कर सुनाया गया।जिलाधिकारी ने पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।



