Azamgarh news :पुलिस लाइन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
पुलिस लाइन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज दिनांक 11.01.2026 (रविवार) को समय 12.00 बजे पुलिस लाइन आज़मगढ़ स्थित सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ, थाना एएचटी जनपद आजमगढ़ की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
यह बैठक पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेशों के अनुपालन में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर/सहायक नोडल अधिकारी, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जनपद के व्यापारी बंधुओं, पेट्रोल पम्प संचालकों, बैंक मित्रों एवं माइक्रो फाइनेंस कर्मियों की सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाए जाने तथा उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान उपस्थित व्यापारियों द्वारा निम्न प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया गया—
1. थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत रोडवेज बस स्टैंड पर सरकारी बसों द्वारा सवारियों को बस स्टैंड के भीतर न बैठाकर मुख्य सड़क पर बैठाया जाना एवं बसों को दो-तीन पंक्तियों में खड़ा किए जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न होना।
2. थाना सिधारी क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन के आसपास दुकानों के सामने अनियंत्रित रूप से मोटरसाइकिल, चार पहिया वाहन एवं ई-रिक्शा खड़े किए जाने से आवागमन में हो रही कठिनाई।
3. थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हाफिजपुर चौराहा पर जलभराव की समस्या, जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। व्यापारियों द्वारा लगभग 50 मीटर अतिरिक्त नाली निर्माण कराए जाने का सुझाव दिया गया।
इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण स्थानों पर स्पीड ब्रेकर एवं कट लगाए जाने की भी मांग रखी गई।
उपरोक्त समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली द्वारा यातायात निरीक्षक को थाना कोतवाली एवं सिधारी क्षेत्र में जाम की समस्या के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए। अन्य समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है।
बैठक में प्रभारी निरीक्षक श्री अभयराज मिश्रा (थाना एएचटी), निरीक्षक यातायात श्री संजय कुमार पाल, थाना एएचटी के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण, नगर पालिका आजमगढ़ के पदाधिकारी, जनपद के विभिन्न व्यापार संगठन के पदाधिकारी, व्यापारी बंधु, पेट्रोल पम्प मालिक, सर्राफा व्यापारी आदि उपस्थित रहे।



