Azamgarh news :शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने का आरोपी गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने का आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना तहबरपुर पर एक नाबालिग बालिका के घर से लापता होने के संबंध में तहरीर प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 248/2025 धारा 137(2) भा0न्या0सं0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 87/64(1) बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।
आज दिनांक 10.01.2026 को उप निरीक्षक लोकेश मणि त्रिपाठी मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दुर्वासा धाम क्षेत्र से समय करीब 17:00 बजे अभियुक्त विवेक कुमार पुत्र स्व0 रामबृक्ष,, उम्र करीब 19 वर्ष, निवासी – थाना जैतपुर, जनपद अम्बेडकर नगर को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।



