Gazipur Murder : गाजीपुर में युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या, घर से बुलाकर सिर व सीने में मारी गोली, बाइक से फरार हुए बदमाश
Gazipur today news
Gazipur News : गाजीपुर में युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या, घर से बुलाकर सिर व सीने में मारी गोली, बाइक से फरार हुए बदमाश
गाजीपुर। जनपद के कासिमाबाद थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बेलसड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय दीपक राजभर को बदमाशों ने पहले घर से बुलाया और फिर बेलसड़ी बाजार के पास बातचीत के दौरान सिर और सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही दीपक मौके पर गिर पड़ा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फिल्मी अंदाज में बाइक से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कासिमाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस कॉल डिटेल्स और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद अनुभव राजर्षि ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिली है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



